Sharing Cab: खोज रहे है ये APP यूज़ करे आपकी राइड को सस्ते में पूरा कर देगी

दोस्तों आज के ज़माने में किसी को कही न कही जाना ही होता हैं जैसे की टूर घूमने जाना है या फिरआपको कही एक जगह से दूसरी जगह जाना हो तो ऐसे में आपके दिमाक में एक सवाल आता है की यार कौन सी ऐप्प से कैब बुकिंग की जाये तो परेशान न होईये क्यों की हम आज आपको एक ऐसी ही शेयरिंग कैब बुकिंग ऐप्प के बारे में बताने वाले है तो चलिए जानते है की कौन सी ऐप्प है जो आपकी राइड को सस्ते से भी सस्ता बना देगी

अगर हम बात करे कैब बुकिंग ऐप्प की तो मार्केट में आपको बहुत सारी ऐप्प प्ले स्टोर पे मिल जाएँगी लेकिन सबमे एक ही चीज आप लोगो को हैरान करती है उनका किराया क्यों की ये जो ऐप्प है कमिसन पे काम करती है लेकिन जिस ऐप्प के बारे में हम आपको बताने वाले वो कमिसन पे काम नहीं करती और एक दम फ्री है न ही ड्राइवर से कमिसन और ना ही कॉस्टमर से कमिसन लेती है तो ऐसे में जाहिर सी बात है की जो आपकी राइड का किराया होगा वो कम आएगा तो चलिए जानते है उस ऐप्प के बारे में

बला बला ऐप्प: य ऐप्प शेयरिंग राइड के मामले में अभी तक सबसे बेस्ट मानी गयी है क्यों की इसमें कोई भी कमिसन नहीं देना होता है तो जो आपका किराया आता है वो कम से कम आता है जैसे मान लीजिये आपको वाराणसी से अयोध्या जाना है तो आप प्ले स्टोर पे जाईये और इस ऐप्प को इन्सटाल करिये फिर आप अपनी बुकिंग करिये जैसे ही आप इसमें बुकिंग करते है तो आपको जो भी गाड़ी वाला जैसे मान लीजिये मै गाड़ी वाला हु और मै किसी काम से अयोध्या जा रहा हु अपनी गाड़ी को लेके तो मै क्या करूँगा बला बला ऐप्प पे जावुंगा और फिर मै अपनी राइड को पोस्ट कर दूंगा जैसे की मै अयोध्या के रस्ते अपने किसी काम से खाली गाड़ी लेकर जा रहा हु तो अगर कोई जाना चाहता है तो जा सकता है ऐसे में आप क्या करेंगे बला बला ऐप्प पे जायेंगे और राइड सर्च करेंगे फिर आपको मेरी राइड दिखेंगी की वाराणसी से अयोध्या ये गाड़ी खली जा रही है तो आप बुकिंग करेंगे जैसे ही आप बुकिंग करेंगे तो आपके पास गाड़ी वाले का नंबर आ जायेगा और फिर आप आसानी से बुकिंग कर पाएंगे और अपनी राइड को पूरा कर पाएंगे

कुछ जरुरी बातो का रखे ध्यान

आपको कुछ बातो का ध्यान भी रखना पड़ेगा क्यों की आज के समय में किसके साथ क्या हो जाये कोई नहीं जनता तो आईये जानते है की बला बला पे शेयरिंग राइड बुक करते टाइम कौन कौन सी बातो का रखना है ध्यान

  1. तो सबसे पहले जब आप बुकिंग करते है तो ड्राइवर की प्रोफाइल खोले और उसमे रेटिंग चेक करे की ड्राइवर की रेटिंग क्या है और लोगो ने क्या क्या ड्राइवर के बारे में फीड बैक शेयर किया है अगर सब कुछ सही लगे तो आप बुकिंग कर ले
  2. जब बुकिंग कर ले तो ड्राइवर से उसके डॉक्यूमेंट मांगे जैसे में आधार कार्ड या फिर लाइसेंस अगर ड्राइवर दे तो ही गाड़ी में बैठे वार्ना जब मना करता है तो नहीं बैठे क्यों की बला बला पे ड्राइवर और गाड़ी के उसके डॉक्युमनेट नहीं मांगे जाते
  3. जब आपको सब कुछ सही लगे तो अपनी राइड को स्टार्ट करे और अपने घर वालो को जरूर बता दे की हम इस गाड़ी से राइड कर रहे है

NOTE: तो आज के लिए इतना ही उम्मीद करेंगे की ये जानकारी आपको अच्छी लगेगी अगर ये जानकारी आपको अच्छी लगे तो अपने दोस्तों को जरूर भेजे

Leave a Comment