अगर आप ड्राइवर है या फिर गाड़ी मालिक है, और आप अपनी गाड़ी Savvari के साथ जोड़ कर अधिक कमाई करना चाहते है,
तो ये आपको पूरा जरूर पढ़ना चाहिए क्यों की आज हम आपको यही बताने वाले है, की किस तरीके से आप सवारी के साथ जुड़ के अपनी कमाई को डबल कर सकते है,
क्यों की आज के समय में ट्रेवल का बिजनेस काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है, तो आप बने रहिये हम आपको बताने वाले है कि Savvari Vendor रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?
Savvari Vendor Registration क्यों करे
चलिए पहले जानते हैं की आपको Savvari Vendor Registration क्यों करना चाहिए, अगर आपके पास ट्रेवल एजेंसी है, या फिर आपके पास गाड़ी है, या फिर गाड़ी और ड्राइवर दोनों है,
सबसे पहले अगर आप Savvari Vendor Registration करते है, तो आपको oneway roundtrip ट्रिप की बुकिंग मिलती है,
जिसमे आपको कम्पनी को कुछ कमिसन देके आप बुकिंग को उठा सकते है, ये कम्पनी कुछ कम्पनी के साथ काम करती है जैसे makemytip goibibo और भी बहुत सारी ट्रेवल की कम्पनी है,
ऐसे में आपको इसके साथ जुड़ना चाहिए क्यों की जितनी भी ट्रेवल की बड़ी कम्पनिया है ये उनके साथ काम करती है ।
Savari Vendor Registration कैसे करें?
Savari Vendor Registration करना काफी आसान है, निचे आपकों पूरा डिटेल्स में बताया गया है की क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे और कैसे करना है रजिस्ट्रेशन,
डॉक्यूमेंट कौन कौन से लगेंगे
- आधार कार्ड
- पैनकार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- कार की फोटो
- कार ओनर की फोटो
- कार की rc
- इन्सुरेंस
- परमिट
- फिटनेस
नोट: ये सभी डक्यूमेंट ओरिजनल होने चाहिए
Savari Vendor Registration कैसे करें?
सबसे पहले आप कोई एक ब्राउज़र खोलेंगे उसमे टाइप करेंगे Savari Vendor Registration उसके बाद आपके सामने दो ऑप्शन आएगा मल्टीपल कार या सिंगल कार आप अपने हिसाब से सेलेक्ट कर सकते है,
अगर आपके पास एक से जयदा गाड़ी है, तो आप मल्टीपल कार वाला ऑप्शन सेलेक्ट करे, फिर आप आगे बढ़ेंगे आपसे आपका कम्पनी का नाम फिर आधर नंबंर पैन कार्ड नंबर फिर आपका मोबाइल नंबर और फिर जीमेल डालना होगा,
उसके बाद ये आपके नंबर एक otp सेंड करेगा, फिर उसको डालके आपको सबमिट कर देना है,
फिर आपसे Savari की टीम कॉन्टैक्ट करेगी फिर आप से कुछ वेरिफिकेशन करने को बोलेगी सब कम्पलीट करेंगे फिर आपका Savari Vendor Registration हो जायेगा हमने निचे वीडियो का लिंक भी दे दिया आप अगर अधिक जयदा जानना चाहते है तो इस वीडियो को देख सकते हैं
Sawari vendor new registration
I will most important apps.